Thursday, April 10, 2008

राज का साज़.......

बाल ठाकरे से अलग होकर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन जोर-शोर से किया। उनकी इस नई पार्टी के सिद्धांत और राज के तेवर बिल्कुल वही हैं, जो शिवसेना या बाला साहेब ठाकरे के हैं। आमची मुम्बई का राग अलापने के बावजूद भी न तो एमएनएस अपनी छत मजबूत कर पाई और न ही राज ठाकरे राजनीतिक गलियारों में कोई ख़ास जगह ही बना पाए। लेकिन अब अचानक ही पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। आमची मुम्बई के नारे से यू टर्न लेकर राज ठाकरे की गाङी उत्तर भारतीयों तक आ पहुँची है। उत्तर भारतीयों और बिहार के लोगों के खिलाफ राज के बयान और एमएनएस की हिंसा- इसी बात को पुख्ता करते हैं कि राज को अब हाशिए पर रहना मंजूर नहीं। उन्हें चाहे जो करना पङे लेकिन अब वो पॉइंट ऑफ अट्रैक्शन बनकर ही रहेंगे। यकीनन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उनकी इस चाहत को पूरा भी कर रहा है। उत्तर भारतीयों और बिहार के लोगों के खिलाफ ज़हर उगलकर भी जब वो कोई बङी सफलता हासिल नहीं कर पाए तो उन्होंने अपना अगला निशाना बनाया अमिताभ बच्चन को। राज ठाकरे के लिए इससे बङा दुख और क्या होगा कि जिस अमिताभ को कोसकर उन्होंने न जाने कितने लोगों की बद-दुआएँ अपने सिर ले ली हैं...... उन्होंने तो राज को घास तक नहीं डाली। भला अब क्या करेंगे राज सिवाय एक और नया शिकार ढूंढने के क्योंकि किसी ने ठीक ही कहा है..... खाली दिमाग शैतान का घर.......